[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

NPCL के खिलाफ 8 जनवरी को तुगलपुर ऑफिस पर होने वाली महापंचायत स्थगित 

ग्रेटर नौएडा :रविवार दिनाँक 07 जनवरी को किसान एकता संघ संगठन का प्रतिनिधि मंडल NPCL द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे उत्पीड़न को लेकर NPCL के GM सुबोध त्यागी व सारनाथ गांगुली से वार्ता हुई ,

इस दौरान जिलाध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया कि NPCL द्वारा ग्रामीणों पर फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज किए जा रहे है किसानों पर अनर्गल दबाव बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली फ्री का वादा किया था लेकिन NPCL द्वारा किसानों की नलकूपो पर मीटर लगा रखे है,ग्रामीण क्षेत्र में जिन किसानों के फिक्स पुराने कनेक्शन है उनके घरों पर जबरजस्ती पुलिस के बल पर मीटर लगाए जा रहे हैं,किसानों द्वारा पैसे जमा करने के बावजूद भी बिजली बिलों से खत्म नही किये जा रहे है,किसानों से नए कनेक्शन के नाम पर अवैध रूप से पैसे लिए जा रहे है,ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही नही की जा रही है, इन सभी समस्याओं को लेकर वार्ता सकारात्म रूप में हुई और जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान NPCL द्वारा करने का आश्वासन दिया गया।

इस मौके वनीश प्रधान ने बताया कि किसानों की सभी समस्याओं को एक हफ्ते के भीतर समाधान करने के आश्वासन पर NPCL के खिलाफ होने वाली 8 जनवरी की महापंचायत को स्थगित किया गया है, इस मौके पर देवेन्द्र नागर,कुलदीप भाटी,मनीष नागर,सहदेव भाटी,पवन एडवोकेट, भगतसिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close