[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशगौतमबुध नगरदनकौर

डॉ मिथिलेश गौतम हुई निलंबित प्रीति बनी कार्यवाहक प्रधानाचार्या

प्रबंधक कमेटी ने भारी अनियमिताओं के चलते प्रधानाचार्या डॉ० मिथिलेश गौतम को निलंबित कर सहायक अध्यापिका प्रीति को लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज दनकौर का बनाया कार्यवाहक प्रधानाचार्या जिला विद्यालय निरीक्षक ने हस्ताक्षर किए प्रमाणित

दनकौर: कस्बा दनकौर में स्थित एकमात्र लड़कियों के लिए चल रहे लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में काफी लंबे समय से प्रबंधक और प्रधानाचार्या के बीच चल रहे आरोप- प्रत्यारोप के बीच आज घटनाक्रम में उस समय नया मोड़ आ गया जब गौतम बुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंधक समिति द्वारा लगाए गए आरोपों की विभिन्न स्तर पर जांच समितियों से जांच कराकर व उभय पक्षों की सुनवाई उपरांत 29 जनवरी 2023 के द्वारा जांच समिति एवं प्रबंधक की संस्तुति के आधार पर प्रबंध समिति के प्रस्ताव पर 1 सितंबर 2023 के द्वारा डॉ मिथिलेश गौतम प्रधानाचार्या लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज दनकौर गौतम बुध नगर के निलंबन अनुमोदित हो जाने के फल स्वरुप संस्था प्रबंधक लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज के द्वारा विद्यालय की अन्य वरिष्ठतम सहायक अध्यापिका के हस्ताक्षर प्रमाणित किये जाने हेतु अनुरोध किया था, जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्णय लेते हुए श्रीमती प्रीति सहायक अध्यापिका लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज दनकौर को कार्यवाहक प्रधानाचार्या के रूप में हस्ताक्षर प्रमाणित पदभार संभालने की कार्यवाही की

जिस पर विद्यालय के प्रबंधक ठाकुर जितेंद्र भाटी ने आज 2 फरवरी 2024 को अपनी प्रबंध समिति के साथ विद्यालय जाकर कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रीति को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश पत्र सौपा साथ ही समस्त स्टाफ को विद्यालय हित में कार्यवाहक प्रधानाचार्या का सहयोग करने को कहा, प्रबंधक ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि 1 सितंबर 2023 को समिति ने तत्कालीन प्रिंसिपल को निलंबित किया था। जिसके बाद से कॉलेज व बैंक आदि में कार्यो के न होने से स्कूल संचालन में परेशानी हो रही थी। कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक की सैंकड़ो छात्राएं पढ़ रही है। समिति की मांग को गंभीरता से संज्ञान में लेकर अधिकारी ने सहायक शिक्षिका को कार्यवाहक प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया है। साथ ही कॉलेज के सभी कार्यों के संचालन के लिए कार्यवाहक प्रिंसिपल को ही हस्ताक्षर लागू कर दिए है।

Show More

Related Articles

Close