[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मोबाइल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

जी सी कालेज नंगलाकरन में हुआ आयोजन, ग्राम प्रधान रहे मुख्य अतिथि

औरंगाबाद (बुलंदशहर) शासन की योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जी सी कालेज नंगलाकरन में बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। ग्राम प्रधान मुकेश कुमार समारोह के मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन विजय गर्ग ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में शिक्षा के लिए आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी छात्र छात्राओं को इस सुविधा का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा पूरी कर देश और समाज को समृद्ध करने में योगदान देना चाहिए।

ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार गारंटी योजना से लाभान्वित किया है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया और कहा कि इनसे सभी लोगों का जीवन स्तर सुधरा है।

इस अवसर पर 23बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। साबिर , रूबीना,अनु शर्मा , गौरव, मोहित माहुर, रोहित, पिंकी आदि फोन पाकर बहुत खुश दिखाई पड़े। सभी बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को धन्यवाद दिया।

वीरेंद्र कुमार धर्मेन्द्र लोधी विकास राजपूत ललित भड़ाना त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे, प्रबंधक विपुल गर्ग ने आभार व्यक्त किया,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close