[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस: भारत के पहले राफेल विमान में राजनाथ सिंह ने करीब आधे घंटे तक भरी उड़ान

फ्रांस: भारत के पहले राफेल विमान में राजनाथ सिंह ने करीब आधे घंटे तक भरी उड़ान

मेरीनेक: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान (RB 001) में करीब आधे घंटे तक उड़ान भरी. फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से राफेल का उड़ान भरा गया. राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के चीफ पायलट के साथ रक्षामंत्री ने राफेल में उड़ान भरी. उड़ान भरने से पहले राजनाथ सिंह को पूरी तरह से तैयार किए गया. उन्हें पायलट की ड्रेस पहनाई गई और विमान की कॉकपिट में बैठने के बाद सारी बारीकियां बताई गईं. राजनाथ सिंह आत्मविश्वास से भरे दिखे. राजनाथ सिंह इससे पहले तेजस में उड़ान भर चुके हैं.

आज भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस पर राजनाथ सिंह ने फ्रांस की तरफ से पहला राफेल विमान रिसीव किया. राफेल विमान रिसीव करने के बाद यहां शस्त्र पूजन की व्यवस्था भी की गई थी. राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजन किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय परंपरा का पालन करते हुए राफेल विमान पर ओम लिखा. फूल, नारियल और लड्डू चढ़ाए. इसके साथ ही उन्होंने राफेल पर रक्षा सूत्र भी बांधा. वहीं राफेल के पहीये के नीचे नींबू रखा भी देखने को मिला.

Show More

Related Articles

Close