[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZEDदनकौर

सरस्वती शिशु मन्दिर जू. हा. स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का शुभाषीश (विदाई कार्यक्रम) हुआ आयोजित

दनकौर:आज कस्बे के मोहल्ला महारपाड़ा में स्थित विद्यालय सरस्वती शिशु मन्दिर जू. हा. स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का( शुभाषीश) विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने विद्यालय की तरफ से सभी का अभिनंदन किया व कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह ने किया,

इस कार्यक्रम  की अध्यक्षता बी डी आर डी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दनकौर प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह ने करते हुए कहा कि आगे बढ़ना है तो अच्छे विचारों के सााथ संस्कार सिखाने वाली शिक्षा प्राप्त करो व आगे बढ़ते रहो सफलता प्राप्त होंगी ,

मुख्य अतिथि द्रोण रथ व ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक  ओम प्रकाश  गोयल  ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एकमात्र ऐसा संगठन है जो बच्चों को अपने द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और अच्छे संस्कार प्रदान करता है प्रारंभ से ही भारतीय संस्कृति के परिवेश में अच्छी शिक्षा प्राप्त करें योग्य शिक्षकों द्वारा बहुत कम शुल्क में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है  भैया बहिनो को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अच्छा बनो श्रेष्ट बनो मेहनत का फल मीठा होता है आपका जीवन देश भक्ति से औतप्रोत् हो ,

इस अवसर पर भैया बहनो ने भी अपने विचार रखे , कक्षा 8 के आदेश भाटी ,शेलराज शर्मा अयान रागिव् रुचि आदि में विचार कहे,

इसअवसर पर आचार्य परिवार श्री चंद्रपाल , श्री ज्ञान प्रकाश , श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा, श्री मति नीतू सिंह,  श्री मति विनीता , कुमारी भावना , कुमारी वंशिका , रहे प्रतीक चिहन देकर सभी ने शुभाषीश दिया, अंत में प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया

Show More

Related Articles

Close