[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुस्तक का विमोचन

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग के विभगाध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रताप सिंह एवं उनकी शोध छात्रा आयुषी शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंहा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर एन.पी. मलकानिया, कुलसचिव डॉक्टर विश्वास त्रिपाठी एवं अधिष्ठाता प्रोफेसर वंदना पांडे मौजूद रहे। पुस्तक का विमोचन कुलपति महोदय के ऑफिस के बोर्ड रूम में किया गया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डॉक्टर आनंद प्रताप सिंह एवं उनकी शोध छात्रा आयुषी शर्मा ने बताया कि यह पुस्तक कॉरपोरेट मनोविज्ञान के विद्वानों एवं शोध कार्यों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा यह पुस्तक विभिन्न औद्योगिक संगठनों के कर्मचारियों के निर्णय क्षमता को मापने एवं उनसे जुड़े तथ्यों को उजागर करती है।

इस अवसर पर कुलपति ने लेखकों को प्रोत्साहित करते हुए विभाग में ऐसे कार्य को करते रहने एवं विश्वविद्यालय को प्रगति की ओर लेकर जाने की के लिए प्रेरित किया। पुस्तक विमोचन के दौरान विश्वविद्यालय के सभी संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)

Show More

Related Articles

Close