[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

आर के पब्लिक स्कूल सिटी ब्रांच में हुआ वार्षिक परीक्षाफल घोषित

प्राथमिक में यशी और जूनियर वर्ग में अयान ने बाजी मारी

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) आर के पब्लिक स्कूल सिटी ब्रांच में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जूनियर वर्ग में अयान खान ने 99.21प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया जबकि प्राथमिक वर्ग में यशी ने 99,5प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर के पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच की प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को प्रगति पथ पर अग्रसर करती है अतः बच्चों को आलस्य छोड़कर अपना ज्यादा समय शिक्षा प्राप्त करने में लगाना चाहिए।
यूकेजी में हिर्देशवरी,मोक्ष व कुंज ने, कक्षा एक में यशी, सादिया अली व कबीर खान, कक्षा दो में खुशी, तूबा,व दिव्या रानी, कक्षा तीन में कृिताक्षी, दिव्यांशी वर्मा,व‌आयुष कश्यप, कक्षा चार में उदित, आदर्श व अहद तथा कक्षा पांच में रोनिश, रिदा व दर्शित अग्रवाल क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग में परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे।
कक्षा छः में हर्ष कुमार, कार्तिक शर्मा व देव कक्षा सात में फवी, खुशी व रिदा और कक्षा आठ में अयान खान,तनिष्का, और अयान सैफी क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। मेधावी बच्चों को प्रबंधक मौहम्मद अली और प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने मेडल स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके अलावा सुंदर लेखन, सर्वाधिक उपस्थित तथा नीटनैस क्षेत्र में अव्वल रहे बच्चों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर त्रिलोक चंद,बबली संगीता रश्मि वर्मा कविता शर्मा नैना भारद्वाज अनम मानसी तसलीम महक मुस्कान यशा अंजू सैनी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। कैलाश मुकेश कुमार विशाल शर्मा शकील सैफी वकील आसिफ नवीन रोहित कुंवरपाल राकेश आदि सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close