[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

एस.डी.पी.जी.महाविद्यालय में द्रोणाचार्य खेल महोत्सव-2024 का हुआ सफल समापन

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर में द्रोणाचार्य खेल महोत्सव-2024 के अन्तर्गत् द्वि-दिवसीय अन्तर विद्यालय (इण्टरमीडिएट स्तर) कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ सफलतम समापन

द्रोणाचार्य खेल महोत्सव-2024 के चैम्पियन रहे, 

1. कबड्डी (बालिका वर्ग)- श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल दनकौर

2. कबड्डी (बालक वर्ग)- बिहारी लाल इंटर कॉलिज, दनकौर

3. क्रिकेट (बालक वर्ग):- शिवराज शर्मा इंटर कॉलिज बिलासपुर

4. क्रिकेट (बालक वर्ग) मैन ऑफ द सीरीज:- श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल दनकौर की टीम के खिलाड़ी प्रतीक

5. क्रिकेट (बालक वर्ग) मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द बॉलर:- शिवराज शर्मा इंटर कॉलिज बिलासपुर के खिलाड़ी मनीष शर्मा

दनकौर:आज गौतम बुद्ध नगर के दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्री द्रोणाचार्य महाविद्यालय के क्रीडा प्रांगण में कबड्डी तथा एस0डी0आर0वी0 कॉन्वेंट स्कूल के यू0एम0सी0सी0 क्रिकेट एकेडमी क्रीड़ा प्रांगण में द्रोणाचार्य खेल महोत्सव-2024 के अन्तर्गत् द्वि-दिवसीय अन्तर विद्यालय (इण्टरमीडिएट स्तर) कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का सफलतम समापन हुआ।

सर्वप्रथम खेल का उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल  कोषाध्यक्ष, मनीष कुमार अग्रवाल, सदस्य  सुशील कुमार मांगलिक, प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उप प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता के साथ कबड्डी (बालिका वर्ग) के अन्तर्गत् महाविद्यालय प्रांगण में ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, पीपलका एवं श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल दनकौर के मध्य सिक्का (टॉस) उछालकर किया। इस प्रतियोगिता की चैम्पियन श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल दनकौर की छात्राऐं रहीं।

तत्पश्चात् कबड्डी (बालक वर्ग) का फाइनल मैच बिहारी लाल इंटर कॉलिज, दनकौर एवं ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल पीपलका के मध्य हुआ। जिसमें चैम्पियन बिहारी लाल इंटर कॉलिज, दनकौर के छात्र रहे। इस कड़ी में एस0डी0आर0वी0 (यू0एम0सी0सी0) क्रिकेट एकेडमी क्रीड़ा प्रांगण में सर्वप्रथम सेमीफाइनल का मैच ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सिरसा एवं शिवराज शर्मा इंटर कॉलिज बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें शिवराज इंटर कॉलिज बिलासपुर ने विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान बनाया। इसके बाद फाइनल मैंच श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल दनकौर एवं शिवराज शर्मा इंटर कॉलिज बिलासपुर के मध्य खेला गया। इस कड़े रोमांचक मैच में शिवराज शर्मा इंटर कॉलिज बिलासपुर ने श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल दनकौर को हराकर चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल दनकौर की टीम के खिलाड़ी प्रतीक को मैन ऑफ द सीरीज जबकि शिवराज शर्मा इंटर कॉलिज बिलासपुर के खिलाड़ी मनीष शर्मा को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द बॉलर खिताब से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर महाविद्यालय सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने क्षेत्र के इन होनहार, मेहनती, अनुशासित बच्चों पर गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से इस प्रतियोगिता को जिला स्तर पर कराया जायेगा ताकि हमारे परिवार, हमारे क्षेत्र के कॉलिज/महाविद्यालयों से निकल कर हमारे बच्चे देश एवं समाज का नाम रोशन कर सकें। साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने सभी लोगों को शुभकामनाऐं प्रदान की। इस अवसर पर खेल प्रभारी  अमित नागर व सह प्रभारी  करन नागर ने सभी कॉलिजों के छात्र/छात्राओं, प्रशिक्षकों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में बी0ए0, बी0कॉम0, बी0एससी0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0एड0, एम0ए0 (हिन्दी/अंग्रेजी), एम0कॉम0 के सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं कार्यालय स्टॉफ एवं अन्य क्रमशः डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 प्रीति रानी सेन,  अमित नागर, श्रीमती शशी डहेलिया, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 नाज परवीन, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 संगीता रावल,  राजीव पाांडे, श्रीमती प्रीति शर्मा,  सुनील कुमार, कु0 काजोल अरोरा, कु0 नगमा सलमानी,  विक्रम सैनी, श्रीमती हनी शर्मा, श्रीमती सोनाली बाल्यान, कु0 काजल कपासिया, डॉ0 रेशा,  महींपाल सिंह,  योगेश नागर,  चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति पतंजलि, श्रीमती मोनिका शर्मा,  दिग्विजय सिंह, डॉ0 कोकिल,  इन्द्रजीत सिंह, श्री अजय कुमार,  पुनीत कुमार गुप्ता, श्री मुकुल कुमार शर्मा एवं श्री अंकित नागर,  विनीत कुमार,  राकेश कुमार,  मनोज कुमार,  ज्ञान प्रकाश,  बिल्लू सिंह,  रनवीर सिंह,  मीनू सिंह,  मोती कुमार,  धनेश कुमार,  विनोद कुमार,  अशोक कुमार, श्रीमती रानी,  जगदीश कुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा तथा प्रथम दिन सभी का सहयोग सराहनीय रहा,

रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुकेश संपादक( ग्लोबल न्यूज 24×7)

Show More

Related Articles

Close