[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

सड़क बदहाल से ग्रामीणों में आक्रोश

चितबड़ागांव( बलिया):-  चितबड़ागांव- मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग से जुड़ी नगर पंचायत मालवीय नगर का संपर्क मार्ग जो लगभग आधे दर्जन गांवों को जोड़ता है, रेलवे के कार्य हेतु डंफर द्वारा मिट्टी गिराए जाने के दौरान धस कर ध्वस्त हो गया था सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी ने मौके का निरीक्षण कर मामले को संज्ञान में भी लिया था लेकिन दिनोंदिन जलजमाव से सड़क अत्यंत जर्जर एवं दयनीय अवस्था में पहुंच गई है।

यूं तो सड़क मालवीय नगर के दक्षिण तरफ लगभग 1 वर्ष से खराब पड़ी हुई है जिसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में मेंबर शैलेश सिंह द्वारा कई बार की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी तब तक इसके आगे की सड़क लगभग 50 मीटर तक डंपर द्वारा ध्वस्त हो गया।वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क जो तीन खंडों में विभाजित थी । ध्वस्त सड़क की लंबाई 3 किलोमीटर और अनुमानित लागत लगभग₹7000000 था। मालवीय नगर के दक्षिण करीब 50 मीटर तक नाली का पानी ओवरफ्लो हो कर मुख्य सड़क पर बिखरा पड़ा रहता है जिस के कारण जलजमाव हो गया है और सड़क जर्जर होकर अत्यंत कमजोर हो गई थी। इधर रेलवे के कार्य हेतू लगातार मिट्टी ढो रहा डंफर के धस जाने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया एवं सड़क कीचड़ से लबालब हो गई है जिसके कारण राहगीरों को घूम कर दूसरे मार्ग का अनुसरण करना पड़ रहा है।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि नाली का पानी जो आगे एक खेत में गिर रहा था, रोक दिया गया है जिसके कारण पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बिखरा पड़ा रहता है। फसल कटने के बाद ही इसका निदान संभव है।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close