[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

रामनवमी पर निकला भगवान श्री राम का डोला

नवम भवानी ने दिखाये लांगुरियों के साथ करतब जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार पाया प्रसाद

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को भगवान श्री राम का डोला मनोहारी झांकियों के साथ निकाला गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ मौहल्ला नयीबस्ती स्थित चौपाल से पूजा अर्चना करके किया गया। पूर्व सभासद श्यामलाल लोधी के नेतृत्व में श्रृद्धालु संकीर्तन करते राम गुण गाते चल रहे थे। जुलूस में भगवान श्री राम लक्ष्मण हनुमान की झांकी, तथा माता दुर्गा की झांकी दर्शकों को लुभाती रही।


पथवारी मंदिर टंकी रोड से माता महाकाली जी की शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में नवम भवानी अपने लांगुरियों के साथ नृत्य करतीं चल रही थीं। श्रृद्धालुओं ने जगह जगह श्री माता काली जी के स्वरूप को आथित्य दे स्वागत सत्कार किया आरती उतारी और प्रसाद समर्पित कर परिजनों की कुशल कामना करते हुए मनौती मांगी। श्री काली जी ने अपने भक्तों को प्रसाद से नवाजा। पवसरा रोड़ स्याना रोड मेन बाजार स्याना सिकंदरा, मौहल्ला गुलावठी नयी बस्ती होता हुआ जुलूस चौपाल पर पहुंचकर संपन्न हुआ। आरती भोग एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close