[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आस्था के रंग में सराबोर होगा ग्रेटर नोएडा वेस्ट

ऐससिटी पुलिस चौकी के पीछे 22 अप्रैल से होगा 11 दिवसीय अनुष्ठान

नोएडा: श्री राम चरित मानस सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नोएडा हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर “हनुमान श्री राम चरित मानस नवाहपारायण महायज्ञ” का 11 दिवसीय भव्य एवं दिव्य आयोजन ऐस सिटी, पुलिस चौकी के पीछे 22 अप्रैल 2024 से होने जा रहा है।

श्री राम चरित मानस सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 अप्रैल को महायज्ञ की ध्वज स्थापना हुई थी। यह एक 11 दिवसीय अनुष्ठान है, जिसमें प्रथम दिवस 22 अप्रैल को यज्ञाचार्य व कथाचार्य की अगुआई में दिव्य कलश शोभा यात्रा व स्थापना, मूर्ति स्थापना व विस्तृत पूजन व हवन यज्ञ मंडप में सम्पन्न होगा। दूसरे दिन 23 अप्रैल से लेकर 10वें दिन 01 मई तक प्रति दिन प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक यज्ञ मंडप में पूजन व हवन के उपरांत कथा पंडाल में पाठ आचार्य के साथ 108 ब्राह्मण श्रीरामचरित मानस का दिनभर (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) नवाह पारायण के उस दिन के विश्राम स्थान तक पाठ करेंगे। शाम में 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथावाचकों का दैनिक कृत पाठान्तर्गत प्रवचन होगा। इस बीच शिव विवाहोत्सव, श्री राम प्रकटोत्सव, विवाहोत्सव एवं राजतिलक का विशेष झांकियो सहित पाठ-क्रमानुसार अभिनंदन/वंदन के कार्यक्रम भी यज्ञाचार्य के आदेशानुसार होंगें। और 11 वें दिन 02 मई को पूर्णाहुति हवन, भंडारा और मूर्ति विसर्जन की भव्य शोभायात्रा के साथ यज्ञ सम्पन्न होगा,

Show More

Related Articles

Close