[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर कार में मिले 3 शव मामले में आया नया मोड़, दर्ज हुई हत्या की FIR

मथुरा. नए साल के पहले दिन मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर बुलियन कारोबारी की परिवार सहित कार में बंद मिली 3 लाश के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस अभी तक इस मामले में कार से मिले एक लेटर और परिस्थितियों के आधार पर इसे आत्महत्या मानकर चल रही थी. वहीं परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम को हत्या बताया है. परिजनों का आरोप है कि कारोबारी नीरज अग्रवाल के ऊपर पूर्व में भी कई बार हमला हो चुका था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. लेकिन आरोपी लोगों के काफी रसूखदार होने के चलते पुलिस इस मामले में कोई भी कार्यवाई नहीं कर रही थी.

कारोबारी के साले और परिजनों ने बताया कि नीरज अग्रवाल का मनीष, आशीष अरोड़ा और नीरज कुमार से विवाद चल रहा था. जिसके चलते इन लोगों ने ही उसके जीजा जी की हत्या की है. उन्होंने इन लोगों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर पुलिस में दे दी है और मुकदमा दर्ज हो गया है.

लेटर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा

मृतक नीरज अग्रवाल के परिजनों ने बताया कि पुलिस का एकदम से किसी भी मामले को आत्महत्या बता देना मामले को खत्म करने जैसा है. जबकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है. पुलिस को एक लेटर मिला है, जिसमें ईडी इनकम जैसी एजेंसियों द्वारा उसके उत्पीड़न की बात कही है. जिस लेटर को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को गंभीरता से जांच करनी चाहिए.

हत्या का मुकदमा दर्ज, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

मामले में एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं मौके बरामद एक पत्र को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Close