[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जन्मी बच्चियों का किया स्वागत 

मुख्यमंत्री आयोग्य स्वास्थ्य मेला में 9338 मरीजों हुआ इलाज

बुलंदशहर-8 मार्च 2020, जनपद में रविवार को 71 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आयोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 9338 से अधिक लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। वही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद के पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी दो कन्याओं का स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया।

जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती के पोषण के लिए फलों का वितरण किया गया। जनपद के 8 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 71 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आगाज हुआ, जहां पर मरीजों को निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। मेले का शुभारंभ करते हुए डा. बीके श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री आयोग्य मेला के आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केएन तिवारी ने बताया कि जनपद में 6 वें रविवार को 8 शहरी एवं 63 देहात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा। मेला के दौरान जन्म लेने वाली कन्याओं का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वागत किया। रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बाल विकास द्वारा जनपद के सभी आयोग्य स्वास्थ्य मेला में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां पर उन्होंने मेला में आई किशोरी सहित गर्भवती महिलाओं को पोषण मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेला उन्होंने स्टॉल लगाकर बच्चों सहित परिजनों को जागरूक किया

आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर करीब 809 लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर 809 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए।

Show More

Related Articles

Close