[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशजानकारी

UP: कोरोना के कारण नहीं होगा स्नातक और शिक्षक MLC का चुनाव

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और देश में लॉकडाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया निरस्त कर दी है. इस आशय का आदेश आयोग की ओर से शनिवार को जारी कर दिया गया.

  • 11 सीटों के लिए अप्रैल में ही होना था चुनाव
  • छह मई को समाप्त हो रहा है कार्यकाल

कोरोना वायरस से देश की रफ्तार थम गई है. बस, रेल और विमान सेवाएं पूरी तरह ठप हैं. वहीं, इसका असर विधायिका पर भी पड़ रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश के कई राज्यों में विधानसभा सत्र को या तो छोटा करना पड़ा या फिर निरस्त कर दिया गया.

अब उत्तर प्रदेश में कोरोना का असर रिक्त हो रही विधान परिषद (एमएलसी) की सीटों के लिए इसी महीने होने वाले चुनाव पर भी पड़ा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और देश में लॉकडाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया निरस्त कर दी है. इस आशय का आदेश आयोग की ओर से शनिवार को जारी कर दिया गया.

गौरतलब है कि स्नातक और शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटें रिक्त हो रही हैं. इन सीटों से प्रतिनिधित्व कर रहे सदस्यों का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है. इनमें से छह सीटें शिक्षक निर्वाचन, और पांच सीटें स्नातक निर्वाचन की हैं. रिक्त हो रही इन सीटों पर चुनाव अप्रैल महीने में ही संपन्न कराए जाने थे. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने भी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं.

यह भी पढ़ें-बापू की खादी को कोरोना के खिलाफ लोगों की ढाल बनाने की तैयारी में योगी सरकार

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अंतिम रूप भी दे दिया था. 28 जनवरी को ही संशोधित मतदाता सूची जारी कर दी गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐन वक्त पर निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई. बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया है.

Show More

Related Articles

Close