[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शिक्षक नेता,समाजसेवी ने कोरोना को लेकर लोगों को किया जागरूक

कोरोना का इलाज सावधानी,सतर्कता और जागरूकता - कौशल किशोर

बुलंदशहर:- बुलन्दशहर के शांति निकेतन में रहने वाले शिक्षक नेता/समाजसेवी कौशल किशोर जनपद बुलन्दशहर के लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया कि वे लोगों को इस भयंकर महामारी से बचने के लिए लगातार जागरूक कर रहे है। विभिन्न माध्यमों जैसे- फ़ोटो,मैसिज,व्हाट्सएप ग्रुप्स,फेसबुक,ट्विटर,फोन करके आदि। इस बीमारी का सिर्फ एक ही इलाज है सावधानी,सतर्कता और जागरूकता। शासन-प्रशासन औऱ डॉक्टरस की गाइड लाइंस का पालन करें और सहयोग करें।
हम सबको मानवता और इंसानियत का परिचय देते हुए दुखी-परेशान लोगों की मदद करनी चाहिए। अपने परिवार,मोहल्ले,गाँव,शहर और देश के लोगों को बचाने के लिये समाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। अगर  सभी लोग  इस समय  कोरोनावायरस से बचने के लिए  सावधानी से कार्य  नहीं करेंगे  या लापरवाही करेंगे। तो वह दिन दूर नहीं जब देश को  गंभीर  परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।  देश बहुत  पीछे चला जाएगा  और उसे  उन्नति प्रगतिशील बनने में  आर्थिक रूप से मजबूत होने में  काफी अधिक समय लगेगा।  इसलिए  ऐसी स्थिति पैदा  ना करें कि  सभी लोग  कर्फ्यू जैसे माहौल में  रहकर अपने  घर में  और अधिक समय के लिए  बंद रहें। और काफी परेशानियों का सामना करते रहे। सभी लोग मिलकर इस कोरोनावायरस से  लड़ेंगे तो निश्चित ही हम कोरोना को हरा कर  अपनी जीत हासिल कर सकते हैं। सभी लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखें,  मास्क  और गिलफ्स का प्रयोग करें।  हाथों को सेटराइट्स से साफ करते हैं। घर पर रहें,सुरक्षित रहें। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही आज से बाहर निकले। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। हम सभी को ऐसे समय पर ऐसी स्थिति होने पर भी पुलिस, प्रशासन, डॉक्टर, सफाई कर्मी,  बिजली कर्मी, द्वारा सहयोग करने पर उनका हौसला बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। सभी लोगों से अपील करना चाहूंगा कि बस कुछ दिन और सभी नियमों का पालन करते हुए पुलिस, प्रशासन का सहयोग करते रहें। हमें सफलता निश्चित मिलेगी।
संजय गोयल(सह संपादक)
रिपोर्ट
नितिन सोनी (बुलंदशहर)
Show More

Related Articles

Close