[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौर

लॉक डाउन के बीच दनकौर पुलिस ने गेहूं खरीद शुरू करवाई

लॉक डाउन के बीच जनता,किसानों व व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दनकौर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ाई

थाना प्रभारी रजनेश तिवारी व सिटी इंचार्ज दिनेश सिंह ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए बीड़ी,सिगरेट,तंबाकू ,गुटखा व प्रतिबंधित सामान न बेचने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें यदि किसी को कोई परेशानी है तो वह पुलिस से सीधी बात कर सकता है.

वहीं किसानों व व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रीलखा का रोड पर स्थित अनाज मंडी में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराते हुए गेहूं खरीद की बिक्री भी शुरू करा दी गई है.  ग्लोबल न्यूज़ 24×7 चैनल के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल   को  किसानों व व्यापारियों ने बताया कि   उन्हें   दनकौर पुलिस    का पुरा सहयोग  मिल रहा है .

प्रतिदिन की भांति आज भी थाना प्रभारी रजनेश तिवारी व सिटी इंचार्ज दिनेश सिंह ने दनकौर पुलिस के साथ स्टेट बैंक,केनरा बैंक, राशन डीलर, किराना मर्चेंट बाजार में लॉक डाउन का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराई .

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है दनकौर पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार नियम तोड़ने पर लगभग 70 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी पुलिस द्वारा की जा चुकी है वह आगे भी जारी रहेगी

Show More

Related Articles

Close