[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

व्यापार मंडल ने सफाई कर्मियों का फूल माला पहनाकर किया सम्मान

कृष्णा नगर उद्योग व्यापार मंडल ने कृष्णानगर के चौराहे पर सफाई कर्मियों को माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया| माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार 24 मार्च 2020 से संपूर्ण भारत वर्ष में लॉक डाउन है |कोरोना की भयानकता को देखते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश की जनता को घर में ही रहने की सलाह दी है |क्योंकि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए आपसी संपर्क से बचना होगा| यह महामारी आपसी संपर्क से ही अधिक बढ़ती है |लेकिन ऐसी विकट परिस्थितियों में भी हमारे डॉक्टर्स , प्रशासन ,सफाई कर्मचारी व मीडिया के लोग अपनी जान की परवाह न कर देश सेवा के लिए घर से बाहर निकल कर जान जोखिम में डालकर देश की जनता के लिए अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं|

आज कृष्णा नगर के व्यापारियों ने ऐसे ही अपने युद्धवीर रईस अहमद, संजय कुमार , गौरव, शिब्बन, तेजपाल , मनोज , नितिन , अंजू आदि सफाई कर्मियों की निष्ठा से प्रभावित होकर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया |इस अवसर पर महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कर्म वीरों के लिए मेरा नमन है |सभासद तुषार गुप्ता द्वारा इस सम्मान समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व अन्य लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवा कर उसकी उपयोगिता की जानकारी दी |मीडिया प्रभारी संजय गोयल ने कहा कि इन युद्ध वीरों का सम्मान करने का हमारा उद्देश्य है कि समाज मैं एक अच्छा संदेश जाए और ऐसे कर्म वीरों से प्रेरणा लेकर और भी लोग अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाहन निष्ठा से कर सकें| सुमित महेश्वरी ने कहा यह हमारे देश के गौरव हैं और हमारे लिए गौरव की बात है |अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपनी टीम का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद कहा |इस अवसर पर विनय अग्रवाल, सरदार इंद्रजीत सिंह , सभासद तुषार गुप्ता, सरदार हरभजन सिंह अध्यक्ष राजेश अग्रवाल , महामंत्री अनुराग अग्रवाल , सुमित महेश्वरी नितिन सोनी , मीडिया प्रभारी संजय गोयल , गौरव सिंघल , संजीव अग्रवाल , आशीष , नितिन अग्रवाल , तुषार गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे|

संजय गोयल(सह संपादक)

Show More

Related Articles

Close