[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशजानकारी

UP Board: कब तक आ सकते हैं 10वीं-12वीं के परिणाम, ये है अपडेट

यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से शुरू हो गया था. जानें- कब जारी किए जाएंगे परिणाम. यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार छात्र बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि परीक्षा के परिणाम जून में जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया, उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से शुरू हो गया है. बता दें, परिणाम को लेकर आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in. पर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है.

मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. मूल्यांकन के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर तकरीबन 1200 परीक्षकों द्वारा कापियां जांची जा रही है.

आपको बता दें, यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने 1 मई, 2020 को कहा था कि 3 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया रहा है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए लगभग 56 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.

कैसे हो रही है मूल्याकांन की प्रक्रिया

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन वर्तमान में ग्रीन जोन क्षेत्रों में हो रहा है. जिन केंद्रों में शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं, उनको नगरपालिका की तरफ से दो बार सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही हर कमरे की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही है.

सुरक्षा के लिए शासन की तरफ से पुलिस बल लगाया गया है और कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से सबके लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं. नियमित अपडेट के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in. देखते रहें.

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया था कि मूल्यांकन प्रक्रिया 25 मई 2020 तक समाप्त होने की संभावना है. इसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे. इसलिए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि बोर्ड जून के पहले सप्ताह तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है.

Show More

Related Articles

Close