[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरग्रेटर नोएडादनकौरनोएडा

श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) के चुनावों ने स्थानीय मुद्दे भुलाए

श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) के चुनावों ने स्थानीय मुद्दे भुलाए चुनावी सरगर्मी बढ़ी

दनकौर:- श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) के चुनावों ने कस्बे के सभी स्थानीय मुद्दों को पीछे छोड़ दिया है ,जहां देखो एक ही चर्चा कौन जीतेगा, कौन किस के पाले में जाएगा ,किसके पास कितनी वोटों का थोक है ,

प्रत्याशियों ने भी वोटरों से जनसंपर्क तेज कर अपने -अपने ग्रुप के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने शुरू कर दिए हैं ,वही वोटर के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी है सभी अपने हैं किस को वोट दें किसको नहीं,

वोटर भी गौशाला पर लगे आरोपों से क्षेत्र में हुई अपने समाज की आलोचना से काफी खिन्न दिखाई दे रहा है, इनका कहना है कि पिछले दिनों लगाए गए आरोप सही थे या गलत इसका जवाब अभी तक आरोप लगाने वालों से जनता को नहीं मिला है जिसका परिणाम कुछ प्रत्याशियों के सामने आ सकता है वही वोटरों का कहना है कि कुछ को उनके पिता द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का भी लाभ मिल सकता है वही इस चुनाव में स्थानीय वोट निर्णायक सिद्ध हो सकती है

Show More

Related Articles

Close