[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई स्वर्गीय नरेंद्र अग्रवाल जी की जयंती

मंगलवार को देर रात तक चला कार्यक्रम| स्वर्गीय नरेंद्र अग्रवाल जी की जयंती का कार्यक्रम उद्योग व्यापार मंडल ने   मंडल के संस्थापक स्वर्गीय नरेंद्र अग्रवाल जी की जयंती को प्रेरणा दिवस के रूप में मंगलवार को कलश होटल में मनाया| इस कार्यक्रम में जिले से सभी सामाजिक संगठन ,समाजसेवी, व्यापारी एसोसिएशन, खिलाड़ी व व्यापार मंडल की इकाइयों को आमंत्रित किया गया था|
उद्योग व्यापार मंडल के इस कार्यक्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था| उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ,सदस्य व जिलेभर से   आए समाज के लोग व सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय नरेंद्र अग्रवाल जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी |
मंच संचालन कर रहे उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल अरोरा व युवा नगर अध्यक्ष अभिनव वर्मा ने मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय गान कराकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया| महामंत्री विशाल  अरोरा ने कहा कि आज हमारा मंडल उन सभी सदस्यों और व्यक्तियों को सम्मानित करना चाहता है जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं और समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं |
अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय नरेंद्र अग्रवाल हमारे प्रेरणा स्रोत थे,  और आज हमारा प्रेरणा दिवस के इस अवसर पर ऐसी प्रेरणा स्रोत संस्थाओं और  व्यक्तियों को मंच से सम्मानित करने का उद्देश्य  भी यही है कि  हम और हमारे समाज के  व्यक्ति इन सभी से प्रेरणा लेकर समाज में अच्छा कार्य कर सकें| उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने समस्त भारत विकास परिषद रोटरी क्लब की  इकाइयों, सेवा भारती ,मेडिकल एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, जनपद ईट निर्माता समिति ,स्टील एंड सेनेटरी एसोसिएशन ,कृष्णा नगर उद्योग व्यापार मंडल, क्षेत्रीय व्यापार मंडल ,बॉडी बिल्डर सौरभ ,डॉक्टर सुधीर अग्रवाल, डॉक्टर एस के गोयल,,बृजेश कुमार ,हरि अंगिरा ,आदि दर्जनों संस्थाओं व व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर मंच से सम्मानित किया| आज विशेष बात यह रही कि मंच से हमारे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार जी व उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासन के उन व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने प्रशासन में रहकर व्यापारियों व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत कार्य किए| जिसमें मुख्य रूप से नरेंद्र शर्मा कोतवाल स्याना, टी आई कुलवीर राणा,  एस आई आनंद वीर  व चौकी इंचार्ज संजीव मुख्य रहे| मंडल के मीडिया प्रभारी संजय गोयल ने जिले व दूरदराज से आए सभी साथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद  कहा| आज सभा में राजेंद्र अग्रवाल, विशाल अरोरा ,विजय गुप्ता, प्रियतम कुमार, संजय गोयल, अभिनव वर्मा ,राहुल अरोरा ,डॉक्टर यतेंद्र, पंकज अग्रवाल , राजेश गुप्ता, रोहित, नितिन सोनी, प्रेम गोयल, पीतांबर आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे|
 मीडिया प्रभारी- संजय गोयल (सह- संपादक    ग्लोबल न्यूज़   24×7)
Show More

Related Articles

Close