[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अंतर्राष्ट्रीयजानकारीस्वास्थ्य

खौफनाक जानलेवा वायरस, ऐसे पैदा हुआ कोरोना वायरस!

जानलेवा वायरस की खौफनाक दास्तान, ऐसे पैदा हुआ कोरोना वायरस!

जानलेवा वायरस कोरोना-  दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. 113 देशों में इस वायरस से 6 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मिलाकर अभी तक 1,50,000 केस सामने आए हैं. भारत में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

  • दुनिया में कोरोना का कहर जारी
  • चीन- 81 हज़ार केस, 3,226 मौत
  • इटली- 25 हज़ार केस, 1800 मौत
  • ईरान- 15 हज़ार केस, 800 मौत
  • स्पेन- 8 हज़ार केस, 282 मौत
  • फ्रांस- 6 हज़ार केस, 127 मौत

कोरोना लेकर पिछले दो महिने से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. ईरान से लेकर इटली तक, और इंग्लैंड से लेकर अमेरिका तक. और अब तो भारत में भी कोरोना दाखिल हो चुका है. चीन से निकले इस वायरस का जिस तरह से अभी तक इलाज नहीं मिला है. उसी तरह इस वायरस को रहस्य को भी सुलझाया नहीं जा सका. लिहाजा इस वायरस की तह तक पहुंचना बेहद ज़रूरी है. ये जानना बेहद ज़रूरी है कि कोरोना कब, कैसे, क्यों और कहां से आया.

दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. 113 देशों में इस वायरस से 6 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मिलाकर अभी तक 1,50,000 केस सामने आए हैं. भारत में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक भारत में कोरोना के 148 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

जनवरी 2019, इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी नेशनल बायोसेफ्टी लैब. वुहान, चीन

चीन की वुहान लैब में इबोला, निपाह, सॉर्स और दूसरे घातक वायरसों पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक अपने माइक्रोस्कोप में एक अजीब सा वायरस नोटिस कर रहे थे. मेडिकल हिस्ट्री में ऐसा वायरस पहले कभी नहीं देखा गया था. इसके जेनेटिक सीक्वेंस को गौर से देखने पर पता चल रहा था कि ये चमगादड़ के करीबी हो सकते हैं. वैज्ञानिक हैरान थे क्योंकि इस वायरस में वो सार्स वायरस के साथ समानता को देख पा रहे थे. जिसने 2002-2003 में चीन में महामारी ला दी थी और दुनिया भर में 700 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. उस वक्त भी ये बताया गया था कि सार्स छूने और संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से फैलता है. लेकिन तब चीन इस वायरस को छुपा ले गया था.

 

Show More

Related Articles

Close