[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

बच्चों ने धारण किया कान्हा का बाना, कोई बना गोपी तो कोई बना सुदामा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में नन्हे मुन्नों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित कीं गई। प्री नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बच्चे राधा,कृष्ण, सुदामा और गोपियां बनकर स्कूल पंहुचे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजन गीत कविता आदि प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

निर्णायक मंडल ने नर्सरी से हिमाक्ष,व लियांश, एल के जी से ज्हानवी, ओशी,गुंशिका यूकेजी से नित्या,शिवाय तथा आर्यन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया।

कक्षा एक व दो के बच्चों के बीच बांसुरी व मटका मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बच्चों ने बांसुरी और मटकों को शानदार तरीके से सुसज्जित किया । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने कक्षा एक से सृष्टि,शिखर, गर्वित और कक्षा दो से जयेश हिमांशु आदि को विजयी घोषित किया था।

विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट अंकुर अग्रवाल ने जन्माष्टमी पर्व का महत्व बताया। प्रधानाचार्य शरद कुमार ने बच्चों के प्रयासों को मुक्त कंठ से सराहा। कक्षा कार्डिनेटर ललिता चौधरी ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं को बताया।

पूनम शर्मा प्रेम लता दीपाली शर्मा अंजू गुप्ता प्राची अग्रवाल नेहा पाठक नेहा वंदना शर्मा आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close