[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

लाहौर: रैली में बम धमाके में बाल-बाल बचा हाफिज सईद का बेटा तल्हा, RAW पर जताया शक

लाहौर: रैली में बम धमाके में बाल-बाल बचा हाफिज सईद का बेटा तल्हा, RAW पर जताया शक

लाहौर. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड हाफिज सईद (Hafiz Muhammad Saeed) के बेटे तल्हा सईद (Talha Saeed) को निशाना बनाकर हमला हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के लाहौर में एक रैली के दौरान बम धमाका हुआ. सूत्रों के मुताबिक, इस धमाके में तल्हा सईद बाल-बाल बच गया है. पाकिस्तान ने इस हमले के लिए भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर शक जताया है. हालांकि, भारत ने इसे सिरे तौर पर खारिज कर दिया है.

News18 की सहयोगी वेबसाइट ‘फर्स्टपोस्ट’ को मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना शनिवार की है. बताया जा रहा है कि तल्हा सईद टाउनशिप मोहम्मद अली रोड स्थित जामा मस्जिद अली-ओ-मुर्तजा में एक बैठक कर रहा था, तभी धमाका हुआ. इसके तुरंत बाद तल्हा को वहां से निकाल लिया गया. धमाके में एक लश्कर समर्थक के मारे जाने की खबर है, जबकि 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने पहले इस गैस सिलेंडर में धमाका बताया था, लेकिन बाद में इसके बम धमाके की पुष्टि हुई.

Show More

Related Articles

Close