[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

एडीआरएम को सौंपा ज्ञापन

चितबड़ागांव(बलिया):- चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एडीआरएम वाराणसी मंडल श्री राहुल श्रीवास्तव को चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी ने अपने रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, ओवर ब्रिज का जल्द से जल्द निर्माण एवं क्षेत्रीय रेल यात्रियों के सुविधाओं के लिए आरक्षण काउंटर इत्यादि पूर्व में दिए गए विभिन्न मांगो को लेकर सैकड़ों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित ,(पत्रक) ज्ञापन सौंपा। कहा कि आरक्षण काउंटर ना होने से लगभग 100 से 150 गांव की जनता को टिकट लेने के लिए बलिया या फिर यूसुफपुर जाना पड़ता है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा निम्न ट्रेन जैसे पवन एक्सप्रेस अप व डाउन का ठहराव एवं लखनऊ- छपरा का ठहराव ना होने से यात्रियों को बीमार होने की दशा में वाराणसी जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बलिया से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जो काफी समय यानी कुल नौ घंटे तक कोई भी सवारी गाड़ी नहीं है जिससे चितबड़ागांव, ताजपुर, करीमुद्दीनपुर आदि स्टेशनों से यात्रा करने के लिए काफी समस्या उत्पन्न होती है। अतः इस परिस्थिति में सदभावना एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस सहित समस्त अप व डाउन एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव के साथ ही दोनों तरफ उपरगामी पुल ( ओवरब्रिज) को दोनों तरफ मुख्य मार्ग से जोड़कर यात्रियों को सुविधा मुहैया कराया जाए ताकि जनहित के लिए लाभदायक साबित हो सके।
पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी, अभिराम त्रिपाठी उर्फ लाल जी, नरेन्द्र सिंह, मंजीत कुमार, छोटू वर्मा, विनय कुमार वर्मा, दीपक तिवारी, अफजल अंसारी, वीरेन्द्र नाथ सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close