[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराधउत्तर प्रदेश

यूपी:- गोलियों से गूंज उठा जेल परिसर

यूपी:- गोलियों से गूंज उठा जेल परिसर

यूपी पुलिस अपराधियों में खौफ के दावे करती है लेकिन बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों में पुलिस को लेकर खौफ कितना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेल के अंदर भी बदमाश जेल अधिकारियों को निशाना बनाने से नहीं हिचक रहे. यूपी के इटावा में शनिवार की अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से जेल परिसर गूंज उठा.

जानकारी के मुताबिक डिप्टी जेलर सैयद एसएच जाफरी जेल परिसर में ही बने आवास में रहते हैं. जाफरी के आवास पर सुबह-सुबह बदमाशों ने हमला बोल दिया और फायर झोंक दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से जेल परिसर गूंज उठा. ये घटना सुबह-सुबह करीब 3 बजे की है. डिप्टी जेलर जान बचाने के लिए अपने घर के अंदर घुस गए और अंदर जाकर छिप गए.

घर के दरवाजे पर भी हैं गोलियों के निशान

डिप्टी जेलर के आवास पर हुई फायरिंग के निशान घर की दीवार, दरवाजे पर भी हैं. दीवारों और दरवाजों पर गोलियों के निशान हैं. घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाने की पुलिसस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ ने इस संबंध में बताया कि डिप्टी जेलर सैयद एसएच जाफरी जेल परिसर में बने आवास में रहते हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

क्षेत्राधिकारी के मुताबिक जाफरी के घर सुबह तीन बजे के करीब बदमाशों ने हमला कर दिया. दरवाजे पर तीन गोलियों के निशान हैं. ताबड़तोड़ फायरिंग से आसपास के आवास में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि दो साल पहले 2019 में भी डिप्टी जेलर जाफरी पर हमला हुआ था.

Show More

Related Articles

Close