[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

शिव बाबा कावड़ सेवा समिति नरेला का शिविर बना कावड़ियों की पहली पसंद

  • बागपत के प्रसिद्ध गुफा वाले बाबा मंदिर के सामने स्वतंत्र नगर नरेला वालो ने लगाया कावड़ियों की सेवा के लिए 17वां विशाल शिविर, इसकी बागपत के सबसे भव्य शिविरों में होती है गिनती
  • कावड़ियों के खाने-पीने, चिकित्सा, रूकने, नहाने-धोने, मनोरंजन के लिए डीजे, धार्मिक नृत्य नाटिका, आरओ के पानी सहित समस्त सुविधाओं का रखा गया है विशेष ध्यान

बागपत:- शिव बाबा कावड़ सेवा समिति नरेला वालो का बागपत में 17वां विशाल कावड़ शिविर आरंभ हो चुका है। बागपत के प्रसिद्ध गुफा वाले बाबा मंदिर के सामने स्वतंत्र नगर नरेला दिल्ली वालो द्वारा लगाये इस शिविर में कावड़ियों के खाने-पीने, चिकित्सा, रूकने, नहाने-धोने, मनोरंजन के लिए डीजे, धार्मिक नृत्य नाटिका, आरओ के पानी सहित समस्त सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। शिविर में रह रहे हरियाणा की तरफ जाने वाले कावड़ियों ने बताया कि जनपद बागपत में हर बार यह शिविर सबसे भव्य और आरामदायक होता है।

शिविर आयोजन समिति के रामप्रसाद और कृष्ण ने बताया कि शिव बाबा कावड़ सेवा समिति नरेला, स्वतंत्र नगर दिल्ली पिछले 17 वर्षो से भोले के भक्तों के लिए बागपत में शिविर का आयोजन करती आ रही है। कहा कि शिव बाबा कावड़ सेवा समिति और इस समिति को सहयोग कर रहे हर व्यक्ति भोले के भक्तों की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य मानता है और वह अपनी और से पूरी कोशिश करते है कि शिव भक्तों की अच्छी से अच्छी सेवा कर सकें। उन्होंने बताया कि जगवीर, राकेश, जयनारायण, डाक्टर राजीव कुमार, कर्मवीर, वेदप्रकाश सहित सैकड़ों सेवादार दिन-रात कावड़ियों की सेवा में लगे हुए है।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close