[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

यूपी कैबिनेट की बैठक आज, लखनऊ-नोएडा में कमिशनरी सिस्टम के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

यूपी कैबिनेट की बैठक आज, लखनऊ-नोएडा में कमिशनरी सिस्टम के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

लखनऊ. लोकभावन में सोमवार को होने वाली योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम को लागू करने वाला प्रस्ताव पेश हो सकता है. तैयार ड्राफ्ट के मुताबिक लखनऊ और नोएडा में एडीजी स्तर के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर बनाया जाएगा. बता दें कि लखनऊ और नोएडा के एसएसपी को हटाए जाने के बाद से यह पद खाली है.

कमिश्नर के पास होंगे ये अधिकार

ड्राफ्ट के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर को सिर्फ कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकार ही मिलेंगे. पुलिस कमिशनर के पास धारा 144, कर्फ्यू लगाना, पाबंदी की कार्रवाई, धारा 151, गैंगस्टर, जिला बदर, असलहा लाइसेंस देने जैसे अधिकार होंगे. अभी तक ये सभी अधिकार जिलाधिकारी के पास होते थे. कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद बार, मनोरंजन कर, होटल, सराय एक्ट से जुड़े अधिकार डीएम के पास रहेंगे.

ऐसा होगा ढांचा

शासन स्तर पर बनी सहमति के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में एडीजी स्तर के अधिकारी को कमिशनर बनाया जाएगा. उसके नीचे आईजी रैंक दो अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर होंगे. ये एडिशनल कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) और एडमिन की जिम्मेदारी संभालेंगे. पूरे शहर को पांच जोन में बांटा जाएगा, जहां एसपी स्तर के आईपीएस ऑफिसर तैनात किए जाएंगे. चार एसपी रैंक के अधिकारी होंगे जो सुरक्षा, अभिसूचना, ट्रैफिक और क्राइम की जिम्मेदारी संभालेंगे. इन सभी एसीपी के साथ एक-एक एडिशनल एसपी तैनात किए जाएंगे. लखनऊ में डीसीपी के पद पर 26 सीओ तैनात किए जाएंगे. इनमें 14 सीओ सर्किल की और बाकी के 12 सीओ ऑफिस, ट्रैफिक, क्राइम और इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे.

तीन जोन में बांटा जाएगा नोएडा

नोएडा में डीआईजी रैंक के दो जॉइंट कमिश्नर होंगे. नोएडा को तीन जोन में बांटा जाएगा. नोएडा में एसपी स्तर के कुल 6 अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इनके साथ कुल 9 एडिशनल एसपी की भी तैनाती होगी. एसीपी के पद पर 15 डिप्टी एसपी तैनात होंगे. इसमें से 10 डिप्टी एसपी सर्किल में रहेंगे और बाकी पांच ट्रैफिक, अपराध, अभिसूचना और मुख्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Show More

Related Articles

Close