[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दनकौर के इन पब्लिक स्कुलों ने दिया अभिभावकों को तोहफा

लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों के लिए दनकौर क्षेत्र के 9 स्कूलों ने बच्चों की 3 महीनें की फ़ीस माफ करने की घोषणा की है। 3 महीने की फीस के साथ एडमिशन शुल्क में भी दी पचास प्रतिशत की राहत।

दनकौर- Eastern Delhi Public School मे आज कस्बे के 9 पब्लिक स्कूलों ने दनकौर कस्बे के चेयरमैन अजय कुमार भाटी जी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि    Vivekananda Vidhyapeeth School,Captains Academy,Eastern Delhi Public School,Lakshya Convent School,Priya Convent School,SSD Convent School,Mata Sankri Devi Public School,BPBD School,Baba Ramphal Public School ने सभी छात्र-छात्राओं की 2020-2021 सत्र की 3 माह की फ़ीस माफ करने की घोषणा की है। अधिकांश लोगों की आय के सभी साधन बंद हो गए और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए लॉकडाउन के कारण स्कूली बच्चों के अभिभावक भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 3 महीने के साथ – साथ एडमिशन शुल्क में पचास प्रतिशत की राहत देने की घोषणा की है। यह दनकौर कस्बे के लिए भौत बड़ी खबर है क्योंकि इससे लगभग 5 हज़ार बच्चों को राहत मिली है।

Show More

Related Articles

Close