[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कस्बे की सरकारी मंडी में धान का हाल बेहाल,मंडी में भी हो गया जल भराव

औरंगाबाद मंडी में धान का हाल बेहाल,मंडी में भी हो गया जल भराव

औरंगाबाद:-  लगातार हो रही बारिश के चलते औरंगाबाद में गल्ला मंडी सोमवार को बंद रही. सुबह से ही हो रही बारिश के कारण किसान मंडी में फसल बिक्री करने पहुंचे ही नहीं. नवीन अनाज मंडी में सडकों पर तो जल भराव नहीं हुआ लेकिन साइडों में अनेक स्थानों पर जल भराव हो गया. मंडी में धान की भरपूर आवक हो रही थी काफी धान बिना तुले सड़क पर ढेर के रूप में पडा़ हुआ है जिसे तिरपाल पिन्नी आदि से ढक दिया गया था बाबजूद इसके बारिश का पानी नीचे से धान के ढेरों में जा घुसा. अनेक व्यापारियों के धान के ढेर दुकानों के बाहर पडे हुए हैं . बारिश के पानी से उनको भी काफी नुकसान हुआ है.लगातार बारिश के चलते मंडी का हाल बेहाल है.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close