[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ई.ओ. के माना करने के बाद भी धडल्ले से चल रहा है सड़क में लगा समर सैबिल

सड़क के बीच में हो रही है समर सैबिल की खुदाई ,ई.ओ. बोले चलने नहीं दिया जायेगा, धडल्ले से चल रहा है सड़क में लगा समर सैबिल

औरंगाबाद:-  कस्बे  में समर सैबिल का आलम यह है कि जहाँ मरजी हो वहाँ खुदाई करा लो. ना कोई रोकने वाला ना कोई टोकने वाला. और तो और आप चाहो तो इस कसबे में नगर पंचायत की सड़क के बीचों बीच समर सैबिल की खुदाई कराओ और समर लगा लो.
औरंगाबाद में टंकी वाला मौहल्ले में नगर पंचायत की ठीक नाक के नीचे एक व्यक्ति ने शनिवार को सड़क के बीचों बीच समर के लिए खुदाई कराई. खुदाई पूरी होने के बाद सड़क के अंदर ही समर के पाइप गलाकर समर चालू कर दिया गया.

औरंगाबाद में टंकी रोड पर सड़क पर लगता समर
औरंगाबाद में टंकी रोड पर सड़क पर लगता समर

जब नगर पंचायत के ईओ को प्रकरण की जानकारी देकर सड़क के बीच में समर लगाने की अनुमति दिये जाने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौहल्ले के किसी व्यक्ति ने सड़क के बीच समर की खुदाई होने का फोटो भेजा है. वे छुट्टी पर हैं इसलिए नगर पंचायत के कर्मचारी ओम दत्त को खुदाई बंद कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क के बीच समर लगाना गैर कानूनी है इसको चलने नहीं दिया जायेगा.
दूसरी तरफ ओम दत्त ने बताया कि उसको कोई निर्देश काम रूकवा ने के लिए नहीं मिलें हैं.
फिलहाल समर चालू हो गया है.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close