[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

विजयी प्रतिभाओं का हुआ सम्मान समारोह

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्मारक सप्त दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। डा भीष्म सिंह के निर्देशन में दिनांक 22अगस्त से 29अगस्त तक चली इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में दौड़ , रस्साकसी,खो खो आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। समापन समारोह में सभी प्रतियोगियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत कार्यक्रम समन्वयक डॉ निशा चौधरी के निर्देशन में महिला रोड़ माडल विषय पर जूम एप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा साहिल एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभाग ए के पी पी जी कालेज खुर्जा ने छात्राओं को अपने उद्देश्य एवं रोल मॉडल का सजगता से चयन करने का आवाहन किया।

डा ओ के तिवारी, निशा चौधरी, मनीष मिश्रा रामजी द्विवेदी सुरेन्द्र कुमार संजय कुमार गुप्ता अगदीप दास प्रशांत सिंह नवीन तरूण दाहिया भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे सुरेन्द्र कुमार ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close