[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पशु पालन विभाग द्वारा टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान का किया शुभारंभ

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पशु पालन विभाग द्वारा टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया

बुलन्दशहर:- आज राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में पशुओं में खुरपका, मुंहपका टीकाकरण अभियान संचालित करते हुए टीकाकरण कराया जायेगा। आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं मा0 विधायिका सदर श्रीमती उषा सिरोही ने कलेक्ट्रेट में टीकाकरण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया कि यह अभियान केन्द्र सरकार के सहयोग से चलाया जा रहा है जिसके तहत जनपद को पर्याप्त मात्रा में पशओं के टीकाकरण हेतु वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है। जनपद में टीकाकरण हेतु 64 टीमों का गठन किया गया है। साथ ही शासन से टीकाकरण हेतु प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक-एक बहुउद्देश्यीय सचल पशु चिकित्सा वाहन उपलब्ध कराया गया है। उक्त वाहन में टीकाकरण के समय कोल्ड चेन बनाये रखने हेतु एक फ्रिज, टीकाकरण से संबंधित पंजिका, निडिल-सिरिंज व प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई है। बताया गया कि अभियान के अन्तर्गत जनपद के महिषवंशीय एवं गौवंशीय पशुओं का टीकाकरण का कार्य 45 दिवस में सम्पन्न कराया जायेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि युद्धस्तर पर पशुओं का टीकाकरण कराते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण कराया जायें। पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित गौआश्रय स्थलों पर नियमित भ्रमण/निरीक्षण करते हुए गौवंशांे का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार प्रदान किया जायें। साथ्ज्ञ ही गौवंशों के स्वास्थ्य के सुधार के साथ ही गौशालाओं में साफ-सफाई, भूसा, चारा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें। साथ ही सहभागिता योजना से गौशालाओं से सुपुर्द किये गये गौवंशों का सत्यापन भी किया जायें कि जिस व्यक्ति को गौवंश सुपुर्द किये गये हैं वह किस स्थिति में है। निर्देशित किया गया कि टीकाकरण के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सह संपादक संजय गोयल
रिपोर्टर रिया ठाकुर

Show More

Related Articles

Close