[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौर

ई०डी ०पी० एस ० स्कूल द्वारा आयोजित खेत कैंप पिकनिक कार्यक्रम क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक – डॉ०राजकुमार शर्मा

स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती संयोगिता नागर ने समस्त अतिथियों व स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए कहा की सभी के सहयोग से ई० डी० पी ०एस० स्कूल आगे भी शिक्षा व रचनात्मक कार्य में अहम भूमिका निभाता रहेगा

दनकौर : ई० डी० पी० एस० स्कूल द्वारा आयोजित खेत कैंप पिकनिक का आयोजन क्षेत्र के स्कूलों के लिए प्रेरणादायक है ये विचार दनकौर मंडल भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ० राजकुमार शर्मा ने आज खेत कैंप पिकनिक स्थल का भ्रमण के दौरान रखें

 

पिकनिक स्थल पर श्री खाटू श्याम कोचिंग सेंटर के संचालक अक्षय कुमार, डायरेक्टर विकास नगर, प्रिंसिपल लक्ष्मी नेगी ,बसंत ने डॉ ०राजकुमार शर्मा व उनके साथ आए दनकौर भाजपा मंडल महामंत्री अमित नागर, भाजपा के क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता व सदस्य नगर पंचायत दनकौर अजीत चौहान, लोक शक्ति उत्थान समिति के संस्थापक व ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के संपादक ओम प्रकाश गोयल को खेत कैंप पिकनिक पर सभी बच्चों से रूबरू कराया साथ ही बच्चों द्वारा खेले जा रहे मनमोहक खेलो को दिखाया साथ ही सभी का बुका व शाल देकर सम्मानित किया,

लोक शक्ति उत्थान समिति के संस्थापक व संपादक ओम प्रकाश गोयल ने ई०डी०पी० एस ०स्कूल की डायरेक्टर संयोगिता नागर को महिला सशक्तिकरण व प्रगतिशील सोच के लिए बुका देकर सम्मानित किया ,

ओम प्रकाश गोयल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे जागरूक समस्त स्टाफ व प्रतिभाशाली बच्चों के बीच रहने का मौका मिला मैं डायरेक्टर संयोगिता नागर व प्रिंसिपल लक्ष्मी नेगी से आशा करूंगा कि इसी तरह क्षेत्र की प्रतिभाओं को जागरूक करते रहेंगे वे अपने इस ग्रामीण आंचल में शिक्षा के साथ-साथ प्रतिभाओं को उभारने के लिए नए आयाम को जन्म देते रहेंगे मैं अपनी संस्था की तरफ से पूर्ण रूप से आश्वस्त करना चाहूंगा कि उनके रचनात्मक कार्यों में उनकी संस्था और उनका ग्लोबल न्यूज़ 24×7 चैनल स्कूल के साथ हमेशा साथ खड़ा रहेगा, इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम इसलिए भी जरूरी है जैसा कि स्कूल के डायरेक्टर विकास नगर जी ने बताया कि कोराना काल में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा लेनी पड़ी जिस कारण कुछ बच्चों की आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा साथ ही बच्चे मानसिक तनाव में भी देखे गए , लक्ष्मी नेगी ने बताया कि सभी ने पर्यावरण ,सांस्कृतिक का संदेश देते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पिकनिक का आनंद लिया,

 

बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें ऑर्गेनिक सामान का प्रयोग करना चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए एवं अपने देश की सांस्कृतिक को बचाए रखना चाहिए,

स्कूल की डायरेक्टर संयोगिता नागर को सम्मानित करते हुए ओम प्रकाश गोयल

विद्यार्थियों ने गांव के खेलों का खूब आनंद लिया और यह संदेश दिया कि हमें इंटरनेट की दुनिया से निकल कर बाहर के खेलों का भी अनुभव लेते हुए आनंद लेना चाहिए जिससे हम भविष्य में आगे चलकर ग्रामीण आंचल के खेलो के माध्यम से विश्व पटल पर एक नई पहचान बनाकर देश का नाम रोशन कर सकें साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा कर देश को विषम परिस्थितियों से बचाकर देश की जनता को भी स्वच्छ जीवन देने में सफल हो सके ,

प्रिंसिपल लक्ष्मी नेगी ने कहा कि आगे भी सभी के सहयोग से उनका प्रयास जारी रहेगा श्री खाटू श्याम कोचिंग सेंटर के, संचालक अक्षय कुमार का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

Show More

Related Articles

Close