[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण में किसान एकता संघ की हुई मीटिंग

ग्रेटर नोएडा:- आज किसान एकता संघ की वार्ता यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में हुई इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया 1 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण पर क्षेत्र के किसानों ने अपनी 8 मांगों को लेकर महापंचायत की थी उन मांगों को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा की प्राधिकरण ने 6 मांगे लिखित में किसानों को सौंपी थी एक मांग लड़कियों के लिए इंटर कॉलेज की थी जिसको लेकर प्राधिकरण के सीईओ ने गांव के लोगों से सहमति पत्र मांगने की बात कही वह प्राधिकरण से प्रभावित अट्टा, नौरंगपुर, गुनपूरा, उस्मानपुर, डेरिंग गुजरान, डेरिंग खूबन,डूंगरपुर रीलका व अन्य गांवो‌ से विकास कार्य से संबंधित श्मशान घाट, बरातघर,खेल का मैदान, स्ट्रीट लाइट, रास्तो‌‌ व लाइब्रेरी अन्य ग्राम वासियों की समस्याओं को लेकर वार्ता की इस मौके पर सोरन प्रधान,अखिलेश प्रधान,श्री कृष्ण बैसला,रमेश कसाना,बले नागर,मास्टर इन्द्रपाल,पप्पे नागर,अरबिद सैकेटरी,रवि नागर,मनवीर नागर,मनीष नागर,परवेज आलम,अजयपाल समसपुर आदि दर्जनों पदाधिकारी गण उपस्थित रहे हैं।

Show More

Related Articles

Close