[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरग्रेटर नोएडा

तीनों प्राधिकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

ग्रेटर नोएडा:- यमुना प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना शुरू किसान नेता सुनील प्रधान ने बताया कि यह धरना अनिश्चितकालीन रहेगा ,भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की तीनों प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत यमुना प्राधिकरण की गई थी जिसमें किसानों के मुद्दे 64 पॉइंट 7 मुआवजा 10 परसेंट किसान कोठे के प्लॉट आबादी निस्तारण बैंक लीज गौतम बुध नगर के युवाओं को रोजगार गौतम बुद्ध नगर के गांव में विकास कार्य को लेकर कई बार अधिकार से वार्ता हुई सिर्फ आश्वासन मिला और आज फिर धरना प्रदर्शन किया गया जिस पर अधिकारी ने फिर से आश्वासन ही दिया जिस पर सर्वसम्मति से पंचायत ने फैसला लिया कि धरना अनिश्चितकालीन होगा और जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी जिला अध्यक्ष अनित कसाना सुनील प्रधान ओंकार नागर ज्ञानी सरपंच सुरेंद्र नागर योगेश चोरोली शमशाद सैफी महेश खटाना चाहत मास्टर जी धनीराम मास्टर जी सुंदर खटाना संदीप खटाना अनिल खटाना महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना मीडिया प्रभारी नोएडा अशोक भाटी सिंहराज गुर्जर मटरू नागर राजे प्रधान सुमित और संदीप अवाना बेली भाटी प्रमोद सफीपुर रविंद्र भाटी नवनीत खटाना हरि भगत जी चरण सिंह भाटी राजेंद्र भाटी वीर सिंह सफीपुर अजय टाइगर चिराग बैसला सचिन भाटी नितिन टाइगर जसविंदर भाटी अंकित भाटी धर्मवीर सोनी विकास शर्मा मुकेश ठाकुर पुष्पेंद्र ठाकुर अंकित पंडित ब्रह्म शर्मा गुलशन तालान विनोद शर्मा अंकुर शर्मा इंद्रीश अजीत गराठी बलजीत चेची देवेंद्र वर्मा अजीपाल गैराठी रोबिन नागर अजय बैरागी महेश भाटी अमित अमित कपासिया अमित डेढा अमित कपासिया संदीप भाटी लोकेश भाटी शरीफ तुगलपुर जरीफ सुदर्शन तोगर गजेंद्र चौधरी हजारों किसान मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close