[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

विद्युत विभाग का नया कारनामा

  • शमन शुल्क जमा कराने के बाद भी आ रहा है तहसील का अमीन वसूली के लिए
  • विधवा ने भेजा है मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र

औरंगाबाद:- कस्बे के मौहल्ला जाटान निवासी सुदेश अग्रवाल पत्नी स्वर्गीय विजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उनके पति का देहांत नवम्बर 2019 में हो गया था. जब मैं उनके इलाज कराने के लिए बाहर गयी हुई थी तो मेरी गैर मौजूदगी में विद्युत विभाग के किसी अधिकारी ने विद्युत चोरी का केस बना दिया.

विद्युत थाना बुलंदशहर के इंसपेक्टर ने जुलाई 2021 में मेरे घर आकर मुझे इस मामले की जानकारी दी. मैंने अधिशासी अधिकारी खंड तीन बुलंद शहर के कार्यालय में जाकर अपनी सफाई पेश की लेकिन उन्होंने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता और आपको शमन शुल्क की धनराशि जमा करनी ही पडेगी. विवश हो कर मैंने दिनांक 7 अगस्त 2021 में उन्नीस हजार चार सौ सतासी रूपये शमन शुल्क मय खर्चा जमा करा दिया. विभाग ने मुझे एक रसीद संख्या 34121307082107070001 वास्ते रूपये 17487 तथा एक रसीद संख्या 34121307082107070002 वास्ते रुपये दो हजार जारी की.

शमन शुल्क व आर सी शुल्क जमा करने के बाबजूद विद्युत विभाग ने मेरे खिलाफ जारी की गई आर सी को वापस नहीं लिया. जिसके चलते तहसील बुलंद शहर के अमीन धर्मेन्द्र सिंह मुझसे आर सी की रकम वसूल करने आ रहे हैं. विधवा ने मुख्यमंत्री से प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर भृष्ट और लापरवाह सरकारी कर्मचारियों को कठोर दंड दिलाने की भी मांग की है. जिससे उपभोक्ताओं का अनावश्यक शोषण रूक सके।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close