[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मिशन शक्ति अन्तर्गत कार्यक्रम में महिलाओं के लिए शिक्षा बताई गई अनिवार्य

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षित होना बेहद जरुरी

औरंगाबाद:- जैंडर इक्विटी एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय नारी चौपाल का आयोजन ब्लॉक स्याना के बरौली बासदेवपुर ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी स्याना अलका सिंह, तहसील दार स्याना सत्यपाल सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी स्याना हरेन्द्र कुमार सिंह रहे.

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पार्चन करके किया गया.खंड शिक्षा अधिकारी स्याना चंद्र भूषण प्रसाद ने मंचासीन अतिथि गणों को बुके भटके स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया.प्रसाद ने ब्लॉक के शिक्षकों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अर्जित उपलब्धियों को गिनाते हुए उनकी सराहना की.

इस अवसर पर ब्लॉक के समस्त संकुलों द्वारा स्टाल लगा कर पोस्टर आर्ट, क्राफ्ट, गैलरी का निर्माण, मीना मंच और पावर एंजिल .द्वारा नुक्कड़ नाटक और पोपट शो का प्रर्दशन किया गया. बालिका शिक्षा और नारी सशक्तिकरण विषयक फिल्में दिखाई गयीं.

बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहीं 5 एंजिल पावर कु शिवि, रिया, सुषमा, लक्ष्मी और अवंतिका को प्रशस्ति पत्र व टृाफी देकर सम्मानित किया गया.कं वि. भैंसौडा की कक्षा 7की छात्रा शिवि चौहान ने अपना परिचय अंग्रेजी में देते हुए 42 का पहाड़ा सुना कर अतिथियों द्वारा भरपूर सराहना पाई.

क्षेत्राधिकारी स्याना अलका सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए महिला हैल्पलाइन तथा शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम आदि की जानकारी दी.

तहसील दार स्याना सत्यपाल, सिंह ने शिक्षा के महत्व पर व्याख्यान दिया.बाल विकास परियोजना अधिकारी स्याना हरेन्द्र सिंह ने नयी शिक्षा नीति और बालिका शिक्षा की उपयोगिता पर विचार रखे.अतिथिगणों ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन, साजसज्जा, रंगोली और स्टाल आदि की मुक्त कंठ से सराहना की.तथा खंड शिक्षा अधिकारी स्याना चंद्र भूषण प्रसाद के कार्यों व लगन कीभी सराहना की.

खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भैंट कर सम्मानित किया तथा सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं ए आर पी को भी सम्मानित किया.

कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया.

चन्द्रसेन शर्मा, अजीत सिंह अरविंद कुमार, ललित कुमार जावेद चौधरी, सलीम अख्तर, ब्रजेश कुमार, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र सिंह, भूपेंद्र कुमार, अमित राघव, वीरेंद्र कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा.खंड शिक्षा अधिकारी स्याना चंद्र भूषण प्रसाद ने अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close