[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ करेगा 3 जनवरी को ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल का घेराव

दनकौर:- आज किसान एकता संघ संगठन की पंचायत कनारसी गाँव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में धर्मपाल दरोगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया एनपीसीएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति सरकार की गाइडलाइन द्वारा नहीं की जा रही है। और साथ ही बिजली के बिल गलत ढंग से सरचार्ज लगाकर भेजे जा रहे हैं । और किसानों पर मुकदमे दर्ज कर बेवजह दबाव बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से मीटर हटाकर बिजली बिल फिक्स किया जाए, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस किए जाए,किसानों की सिंचाई के लिए ट्यूवेल से मीटर हटाकर पहले की तरह ही फिक्स किया जाए, आदि अन्य समस्याओं को लेकर आगामी 3 जनवरी को किसान एकता संघ के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा । इस मौके पर रमेश कसाना,सतीश कनारसी, मनीष नागर, अरविन्द सेक्रेटरी, विक्रम नागर,मनवीर नागर,रवि नागर, पप्पे नागर, महरचन्द, रमेश, जीतराम प्रधान, राजकुमार,गजेन्द्र, सनोज, मनोज,पैमी नागर,महेश नागर,सुभाष चन्द्र, शिवा नागर,शिब्बू,फिरेराम, श्योराज मास्टर,बंटी, लौकेश, मनीष, उपेन्द्र, राजवीर,धर्मराज,पप्पू , बीरी सिंह, प्रवीन, राकन ,महेन्द्र, देवीराम,ओमवीर , महेश, नितिन , श्यामू, मास्टर इन्द्रपाल अजयपाल, चवन, सुरेन्द्र,अशोक ,भोला, चरतसिंह, सुम्मेरा, सतवीर, बाबूराम, अमित नागर,वेदप्रकाश, गिरिराज,राजेन्द्र, कर्मवीर,तेजवीर,आदि सैकड़ो ग्रामवासियों व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close