[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

श्रृद्धा भाव से मनाया गया शिवरात्रि पर्व

पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचे श्रृद्धालुओं ने चढ़ाई कांवड़

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को श्रृद्धा भाव और धूमधाम से संपन्न हो गया। प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने एकत्र हो कर अपने अराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर नवैद्म फल बेलपत्र धतूरा भांग मिष्ठान आदि समर्पित किया। प्रातः चार बजे से ही श्रृद्धालुओं का मंदिर परिसर में आवागमन शुरू हो गया था। सुबह तक मंदिर में श्रृद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। देर शाम तक जलाभिषेक का कार्य क्रम जारी रहा। मंदिर परिसर घंटे घड़ियाल शंखनाद और हर हर महादेव बोल भोले की बम के जयकारों से गुंजायमान रहा। अनेक श्रद्धालु हरिद्वार, ब्रजघाट,पूठ, गौमुख आदि से कांवड़ यात्रा पैदल चलकर गंगा जल लेकर पहुंचे और अपनी कांवड़ भगवान शिव को अर्पित कर पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक किया।

मंदिर व्यवस्था संभाले हुए कमैटी सदस्यों ने गुरुवार से ही पर्व की तैयारियां शुरू कर दी थीं। मंदिर परिसर को मनोहारी ढंग से सुसज्जित किया गया और आकर्षक कलात्मक रंग बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया था। व्यवस्था संभाले हुए युवाओं ने सभी आगंतुक श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने भी मंदिर परिसर पहुंचकर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। अनुकृति शर्मा ने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी,एस एस आई मनेन्द्र कुमार कसबा चौकी इंचार्ज मनेन्द्र सिंह ,महिला पुलिस, सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।

दूसरी ओर कस्बे   के गायत्री सत्संग मंदिर, मेन बाजार स्थित शिवार,चौकी मंदिर, चामुंडा मंदिर, बाबा जहारवीर मंदिर,ढाक वाले मंदिर, मिल रोड स्थित शिव मंदिर,मंडके वाले बाबा का पवसरा रोड़ स्थित मंदिर आदि पर भी श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा और श्रृद्धालुओं ने जलाभिषेक किया पूजा अर्चना कर प्रसाद पाया।

नागेश्वर मंदिर में कैलाश चन्द्र अग्रवाल, प्रहलाद शर्मा एडवोकेट, नितिन सिंघल बलबीर शर्मा दीपक अग्रवाल दीनू, सचिन वर्मा, संजय वर्मा,टीटू सर्राफ, मंगलसेन शर्मा, आदि ने व्यवस्था संभाली हुई थी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close