[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

बच्चों ने दिया ” बेहतर इंडिया के लिए वोट अवश्य करें” का संदेश

आर के पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बनाये आकर्षक पोस्टर

औरंगाबाद:- लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदान अति आवश्यक है. इसी आशय को लेकर आर के पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जूम क्लाउड मीटिंग के माध्यम से आकर्षक पोस्टर बनाये. स्कूली बच्चों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से सही ईमानदार, निष्पक्ष, बिना किसी भय अथवा प्रलोभन के सही व्यक्ति को चुनने के मनोहारी संदेश दिये.


स्वस्थ, स्थिर, भारत के लिए मतदान अवश्य करें. अपने मताधिकार का प्रयोग करके श्रेष्ठ नागरिक होने का परिचय दें जैसे संदेश भी बच्चों ने अपने सजीव पोस्टरों के द्वारा दिए.
विद्यालय प्रबंधक शाहिद अली व प्रधानाचार्य उपासना शर्मा ने बच्चों के प्रयास और कल्पना की सराहना की.
संचालन अध्यापिका शाजिया नूर ने किया.
पुष्पेन्द्र शर्मा, कुमकुम अग्रवाल, दीपाली शर्मा, मीनाक्षी भूमिका, सलीम खान सकून अहमद, दिलशाद, हिमांशु, किरन, विमलेश, रानी, पवन नीलम, आदि सहयोगी रहे.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close