[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलियाविधानसभा चुनाव 2022

चट्टी चौराहे पर खूब हो रही जीत हार की समीक्षा

चितबड़ागांव(बलिया):- विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जीत-हार का अनुमान दो कोणीय लगाया जा रहा था लेकिन विभिन्न टीवी चैनलों के एग्जिट पोल सुनने देखने के बाद ईवीएम मशीन में हेराफेरी की बात उन लोगों द्वारा बताई जा रही है जो अपने दल के नेता के सौ परसेंट जीत का दावा ठोकते थे और भाजपा कार्यकर्ता या वे मतदाता जो भाजपा समर्थक थे उनके बीच कोई बहस नहीं चली।

वैसे तो हर रोज हो रही चर्चाओं के बीच सपा और भाजपा में भी संघर्ष का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन दोनों दलों के समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा ठोक रहे हैं। हालांकि मतगणना में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। चट्टी-चौराहों,बाजारों में अभी भी अपने- अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए आपने माप तौल के ढंग से जीत पक्की है ऐसा ताल ठोक रहे हैं बशर्ते की ईवीएम मशीन में कोई फेरबदल ना किया गया हो।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के प्रेस वार्ता के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा भाजपा सरकार पर बेईमानी कर चुनाव जीतने का प्रयास का आरोप लगाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा समर्थक बता रहे हैं कि सपा समर्थक तो अखिलेश सरकार बन रही है का दावा कर रहे थे अभी एग्जिट पोल की खबर सुनकर ही ईवीएम में उलटफेर होने का बात कहने लगे अगर एग्जिट पोल की रिपोर्ट सही आई तो यह पता नहीं क्या क्या कहेंगे।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close