[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

गांव के शमशान घाट एवं मंदिर एवं स्कूल प्रांगण में लगाए गये 51 पौधे

दनकौर:- आज पर्यावरण दिवस पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट एवं दादूपुर विकास समिति द्वारा दनकौर क्षेत्र के दादूपुर गांव के श्मशान घाट एवं मंदिर एवं स्कूल प्रांगण में 51 पौधे लगाए गये

कृष्णा प्रधान ने कहा की पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है हमें हर साल 11 पौधे लगाने चाहिए माता गुर्जरी पन्नाथा ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने कहा की पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है वह हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं आज जिस प्रकार

पोलूशन बढ़ रहा है इसलिए हर एक व्यक्ति को 11 पौधे जरूर लगाने चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए जिससे आने वाले समय में प्रदूषण खत्म हो और हमें स्वच्छ हवा का वातावरण मिल सके,

आज से 51 पेड़ों की देखरेख करने की जिम्मेदारी दादूपूर विकास समिति ने ली

इस मौके पर कृष्णा प्रधान, रेखा गुर्जर ,राजकुमार नागर, सुनील प्रधान ,यशपाल नागर, रिंकू नागर ,टोनी नागर, हरेंद्र शर्मा ,भूपेंद्र नागर ,प्रदीप नागर, भूरा पहलवान ,सतपाल नागर  महाराज सिंह, आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close