[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नवनिर्माण सोख्ता गड्ढों का किया निरीक्षण

  •  जल संरक्षण में मददगार साबित होंगे सोख्ता गड्ढा
  •  ठेकेदार को दिए आवश्यक निर्देश

छतारी : आज बैरमनगर रोड़ पर पानी की टंकी सहित नवनिर्माण सोख्ता गड्ढों का अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। जहां सोख्ता गड्ढा का निर्माण ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

छतारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कस्बा के बैरमनगर रोड़ स्थिर पानी टंकी प्रांगण का निरीक्षण किया। जहां ईओ ने पानी की टंकी प्रांगण में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत छतारी द्वारा कस्बा के बैरमनगर रोड़ सहित एक दर्जन सोख्ता गड्ढों का निर्माण किया जा रहा है। गुरुवार को ईओ ने कर्मचारियों के साथ नवनिर्माण सोख्ता गड्ढों का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए हैं। ईओ ने बताया जल संरक्षण के लिए कस्बा में सरकारी नलों के निकट सोख्ता गड्ढों का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे जल संरक्षण में काफी मदद मिलेगी। नलों से निकलने वाला पानी बर्बाद नही होगा, जिसका सोख्ता की मदद से संरक्षित किया जाएगा। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार, अतीकुर्रहमान, हरज्ञान सिंह, विवेक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close