[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नगर पंचायत ने कराई पैमाईश कब्जा अवैध पाया

औरंगाबाद नगर के मौहल्ला मालियान अव्वल में सैनी चौपाल के सामने पंचायती भूमि, कुंआ पूजन स्थल पर एक व्यक्ति ने एक पखवाड़े पूर्व जबरन अवैध कब्जे की नीयत से निर्माण कार्य शुरू कराया था। मौहल्ले वालों की सूचना पर ई ओ राजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने कर्मचारियों को मौके पर भेजकर काम बंद कराया था। संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करके भूमि स्वामित्व संबंधित अभिलेख मांगे गए थे।

नोटिस के जबाव में आरोपी ने जमीन अपनी बताई और भूमि स्वामित्व अभिलेख प्रस्तुत किए थे। शनिवार को पंचायत कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक विजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर भूमि स्वामित्व अभिलेखों का मौके पर मिलान किया और नाप तौल कराई।

ई ओ राजीव कुमार ने बताया कि अभिलेख दूसरी भूमि के दिये गये थे जिन्हें जांच में असत्य पाया गया। पंचायती भूमि और कुंऐ पर से अवैध कब्जा हटवाने के लिए आरोपी विष्णु सैनी को तीन दिन का समय दिया गया है । निर्धारित समय सीमा में अवैध कब्जा ना हटाने पर नगर पंचायत खुद कब्जा हटवायेगी तथा आरोपी से हर्जाखर्चा भी वसूला जाएगा।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close