[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

जिला कारागार अधीक्षक मिजाज़ी लाल की नम आंखों से की विदाई 

बुलंदशहर : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के देवीपुरा स्थित कार्यालय पर कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल का बुलंदशहर कारागार से शाहजहांपुर स्थानांतरण हो जाने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, शहर के संभ्रांत व्यक्तियों ,पत्रकार साथियों, अधिवक्ताओं, राष्ट्रीय चेतना मिशन के पदाधिकारियों और भी कई संस्थाओं के

पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यालय पर कारागार अधीक्षक मिजाज़ी लाल को फूल माला पहनाकर व साफा और चादर उढा़कर नम आंखों से विदाई की|

सभा की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व मंच संचालन मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी ने किया |सभा के विशिष्ट अतिथि राजकुमार गोस्वामी ने विशेष रुप से मंगाई गई श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से श्री बालाजी महाराज का चित्र कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल को भेंट किया|

 

अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मंच से कहा कारागार अधीक्षक मिजाज़ी लाल की हम और शहर की जनता की बहुत याद आएगी लेकिन साहब हमारे दिलों में बस गए हैं और शाहजहांपुर दूर नहीं हम उनसे वहां भी मिलने जाया करेंगे अध्यक्ष ने कहा मैंने अपने जीवन में इतना अच्छा अधिकारी नहीं देखा उनकी अच्छाई में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है|

महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि मिजाजी लाल का बुलंदशहर कारागार अधीक्षक होने पर बुलंदशहर के लिए गर्व की बात थी| क्योंकि उनके कार्यकाल में ही बुलंदशहर कारागार इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (आई एस ओ) की ओर से तीन बाबा

पुरस्कार भी मिले कारागार अधीक्षक ने कारागार के वातावरण व आबोहवा को बढ़िया रखने का कार्य भी किया चाहे कारागार में सुंदरकांड का पाठ, भजन, कीर्तन, हवन करा कर या फिर मेडिकल कैंप, व्यायाम प्रशिक्षण, पाठ्य सामग्री वितरण ,वस्त्र वितरण आदि का कार्य किया

कारागार अधीक्षक मिजाज़ी लाल सभा मे मंच से बोले कि मैं जहां भी कारागार अधीक्षक रहा मैंने अच्छे से अच्छे कार्य करने का प्रयास किया और करता रहूंगा लेकिन बुलंदशहर की जनता और आप लोगों ने जो मुझे प्यार और सम्मान दिया है मैं जिंदगी

भर नहीं भुला पाऊंगा| और यह कहकर वह भावुक हो गए उनकी आंखे भी नम हो गईं| जेल अधीक्षक ने कहा बुलंदशहर की जनता जैसा प्यार शायद ही कहीं मिल पाए इसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं| आज की सभा में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी माजिद गाजी को संगठन ने संरक्षण की जिम्मेदारी दी| जेल अधीक्षक जी ने माजिद गाजी को माला पहनाकर सम्मान किया और शुभकामनाएं दीं| वहीं संगठन के उपाध्यक्ष और हमारे साथी नीरज गोस्वामी के जन्मदिवस पर कार्यालय पर केक काटकर सभी ने उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं| बाद में संगठन ने भोज की व्यवस्था भी की थी सभी ने भोजन ग्रहण किया|

इस मौके पर बुलंदशहर संगठन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ शशिकांत, वरिष्ठ मंत्री परवेज अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सलाहकार विक्रांत राज सिरोही, मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, उपाध्यक्ष नीरज गोस्वामी ,संरक्षक माजिद गाजी, विक्की ,अरुण गोयल, तरुण अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, हरिओम शर्मा , शैलेंद्र कुमार, लोकेश ,मनीष, राज कुमार गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शर्मा ,चंद्र भूषण मित्तल, सुरेंद्र भाटी, जेपी गुप्ता ,राष्ट्रीय चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह, आनंद गिरी और सैकड़ों लोग समारोह में उपस्थित रहे|

सह संपादक संजय गोयल

Show More

Related Articles

Close