[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौरधर्म

द्रोण नगरी से गोमुख -गंगोत्री कावड़ लेने गए शिवभक्त जल लेकर वापिस आ रहे कमान शहर, में विश्राम करेंगे

दनकौर :प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त 650 किलोमीटर दूर गोमुखी( गंगोत्री) से कावड़ द्वारा जल लेने गए शिव भक्त जल लेकर द्रोण नगरी के लिए वापस रवाना हो चुके हैं ,
बेड़े का संचालन कर रहे ऊंची दनकौर निवासी अनिल शर्मा जी ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल बताया कि आज हम धराशू  बैंक से चल रहे हैं यहां पर धूप ज्यादा है गर्मी बहुत ज्यादा है और हम गंगोत्री से डेढ़ सौ किलोमीटर करीब आ चुके हैं और आज का हमारा विश्राम कमान शहर में होगा ,आज चढ़ाई ज्यादा है भोले की कृपा से आज कमांड पहुंच जाएंगे , भक्तों की टोली में 17 भक्तों का ग्रुप है,
इन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया कि इस यात्रा में अनिल शर्मा ,छिद्धू भगत जी , रंणजीत नागर ,नीरज नागर , कपिल नागर , राजेंद्र नागर ,विशाल , सुशील प्रभाकर , रोहित प्रभाकर , नेत्रपाल , सनोज नागर , पंकज सैनी ,जंगम योगी इंद्रपाल विजयपाल ,पिंटू ,मयंक (मोंटी), सेवादार जीपी, सभी भोले कावड़ लेकर सकुशल आ रहे हैं,
सभी क्षेत्रवासी इन सभी भक्तों के लिए इनकी शुभ यात्रा हेतु प्रभु शिव से आराधना कर रहे हैं ,
ग्लोबल न्यूज 24 ×7 को इस यात्रा की शुभ वीडियो जैसे-जैसे मिलती रहेगी सभी भक्तों को प्रतिदिन दिखाने का प्रयास जारी रहेगा

Show More

Related Articles

Close