[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मामूली बारिश से मेन बाजार में भर गया पानी लाखों का नुक़सान

नाले के उपर बनी दुकानों के कारण होता है बाजार में जलभराव

औरंगाबाद( बुलंदशहर) शनिवार को कस्बे में हुई मामूली बारिश से मेन बाजार में छोटे बड़े ताल तलैया बन गये। बारिश का पानी हर बार की तरह दुकानों में अंदर तक घुस गया।हर बार की तरह जल भराव हो जाने से दुकानदारों को लाखों रुपए का नुक़सान झेलना पड़ा है।

आखिर मेन बाजार में जल भराव का कारण क्या है? कारण खोजने पर पता चला कि मेन बाजार में चौराहे के निकट एक दुकान नाले के उपर बनी हुई है। इस स्थान पर सफाई नहीं होने से बारिश का पानी बाजार में जमा हो जाता है। एक अन्य दुकान नेशनल हाईवे पर नाले के उपर बनी हुई है। दुकान दार ने नाला पाट रखा है। अतः बाजार में फुटों पानी भर जाता है। पिछले दिनों बाजार में जल भराव होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष और ई ओ ने जाल लगवाने और जल भराव का स्थाई समाधान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन हुआ कुछ नहीं।

बाजार के दुकानदारों का आरोप है कि नगर पंचायत दबंगों के आगे बेबस है। वो नालों को पाटकर बनाई गई दुकानों को नहीं हटवा रही।

ई ओ राजीव कुमार ने रटा रटाया ज़बाब दिया जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close