[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशगौतमबुध नगर

सीबीएसई बोर्ड में सेंट एंजेल्स के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

  • – स्कूल के 25 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके बनाया रिकॉर्ड, बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साझा की खुशियां
  • स्कूल प्रबंधक अजय गोयल एवं प्रधानाचार्य अमित गुप्ता ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

बागपत,( उत्तर प्रदेश) सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी जनपद में शानदार सफलता प्राप्त की। पिछले कई वर्षों से सेंट एंजेल्स के छात्र छात्राओं सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में जनपद टॉपर रहे हैं।

इस बार भी सीबीएसई कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में प्रतीक ने 97 पाइंट 4 प्रतिशत, देव शर्मा ने 97 प्रतिशत, इति जैन ने 97 प्रतिशत, पलक चौहान ने 95 पाइंट 4 प्रतिशत, तरुण कुमार ने 96 प्रतिशत, विनी ने 95 पाइंट 6 प्रतिशत, उज्जवल राजपूत ने 96 पाइंट 8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में हिमाद्री ने 98 पाइंट 8 प्रतिशत, नवाज राजपूत ने 96 पाइंट 4 प्रतिशत, आर्यन ढाका ने 95 पाइंट 4 प्रतिशत, आन्या 94 पाइंट 8 प्रतिशत, नमन गोयल ने 94

पाइंट 6 प्रतिशत, आयुषी जैन ने 93 प्रतिशत, निशांत कुमार ने 92 पाइंट 8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया। सेंट एंजेल्स के छात्र कक्षा 12 के परिणामों में भी पिछले 5 वर्षों से लगातार जनपद टॉप करते आ रहे हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक अजय गोयल एवं प्रधानाचार्य अमित गुप्ता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बबलेश, राजीव, अमन, मनोज, दीपक, अरुण, अभिषेक, ज्योति, गौरव, बबीता, सुमित आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close