[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराधउत्तर प्रदेश

ऊंचा गांव का पोस्टमास्टर सस्पेंड

खाते दारों के खातों में हेराफेरी की आशंका,  खाते दार अपने खाते पोस्ट आफिस में जाकर चैक करायें विभाग ने की अपील

औरंगाबाद (बुलंदशहर) ऊंचा गांव डाकघर के पोस्ट मास्टर विजय वीर सिंह को विभिन्न अनियमितताओं के चलते डाक अधीक्षक बुलंदशहर ने निलंबित कर दिया है। डाक घर की जांच डाक निरीक्षक प्रकाश चन्द्र को सौपी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक अधीक्षक बुलंदशहर टी पी सिंह को ऊंचा गांव डाकघर में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर डाक अधीक्षक ने स्वयं डाकघर पहुंच कर जांच पड़ताल की ।

कुछ अनियमितताओं के पाये जाने पर डाक अधीक्षक ने उप डाकपाल विजय वीर सिंह को निलंबित कर दिया।
डाक निरीक्षक दक्षिण उपमंडल प्रकाश चन्द्र ने डाकघर के अभिलेखों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने डाकघर उंचागांव से संबद्ध सभी खाते दारों से अपील की है कि वे छः अगस्त तक अपनी पासबुक लेजाकर डाकघर में अपनी जमाधनराशि का सत्यापन करा लें जिससे यदि उनके खाते में कोई हेराफेरी हुई हो तो उसकी भरपाई संबंधित व्यक्ति से कराई जा सके। ऊंचा गांव
डाकघर के खातेदारों में फिलहाल अपनी जमा राशि की सुरक्षा को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close