[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशधर्म

गढ़मिरकपुर व मण्ड़ौरी गांव के शिविर में हो रही कावड़ियों की खूब सेवा

भंड़ारे, विश्राम, संगीत, फलो के जूस, चिकित्सा, नहाने-धोने, फोन चार्जिंग सहित मौजूद है तमाम तरह की सुविधाएं

 

– शिव कावड़ सेवा समिति मण्ड़ौरी व गढ़मिरकपुर के शिविर में उत्तर प्रदेश से होते हुए पहुॅंच चुके है हजारों कावड़िया

सोनीपत, (हरियाणा) हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गढ़मिरकपुर गांव व मण्ड़ौरी गांव के लोगों द्वारा विशाल विश्राम कावड़ शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर समिति के पवन कुमार गढ़मिरकपुर ने बताया कि शिविर में भंड़ारे, विश्राम, संगीत, फलो के जूस, चिकित्सा, नहाने-धोने, फोन चार्जिंग सहित तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद है। बताया कि शिव कावड़ सेवा समिति मण्ड़ौरी व गढ़मिरकपुर के शिविर में उत्तराखंड़ व उत्तर प्रदेश से होते हुए हजारों कावड़िये पहुॅंच चुके है। कावड़ियों की सेवा में कावड़ सेवा समिति के बिट्टू, विकास गढ़मिरकपुर, बलवान सिंह गढ़मिरकपुर, ओमप्रकाश नम्बरदार गढ़मिरकपुर, नीरज, मुस्तकीम, अतर सिंह मण्ड़ौरी, लज्जेराम मण्ड़ौरी, मांगेराम मण्ड़ौरी सहित समस्त समिति के लोग व गांववासी दिन-रात लगे हुए है। शिविर में हर वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। विश्राम शिविर में सेवा कर रहे लोगों ने बताया कि कावड़ियों की सेवा करने से जो आनन्द मिलता है उसको शब्दों में बयॉं कर पाना सम्भव नही है। कहा कि कावड़ यात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में आस-पास से लोग पहुॅंच रहे है और भोलों की सेवा करने के साथ-साथ रंग-बिरंगी और आकर्षक झॉंकियों का आनन्द उठा रहे है।

रिपोर्ट विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close